AAKAR 10 NOVEMBER 2020

English:

Under the Mahatma Gandhi Gram Swarozgar Yojana, a three-day training was organized at Karaundi Gram Panchayat Bhawan, in which the women living in Karaundi village under indigenous and self-reliant India were started training for pickle, jam, jam, etc. This training was conducted till 10, 11, 12 November, 2020 (three days). The guests of which were, Mr. Anand Srivastava Swadeshi Jagran Manch (Kashi and Gorakh Province Convenor), Dr. Kuldeep Singh Saksham (President of Kashi Province), Prof. Gangadharan (Professor History Department), all Dharnika Foundation family. The program was led by the Principal of State Food Science Training Center, Mr. B. Gautam, in-charge of State Conservation Center BHU, Mr. Durgvijay Chauhan, Hygiene Instructor Dr. Dad Ali Nadir, and Mr. Ramakrishna Singh.

Hindi:

महत्मा गाँधी ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत करौंदी ग्राम पंचायत भवन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमे स्वदेशी व् आत्मनिर्भर भारत के तहत करौंदी ग्राम में रहने वाली महिलाओ को आचार, जैम, मुर्रब्बा आदि का प्रशिक्षण प्रारम्भ कराया गया। यह प्रशिक्षण १०, ११, १२ नवंबर, २०२०, तक (तीन दिन) चलाया जायेगा। जिसमे की सहयोगी अतिथिगण श्री आनंद श्रीवास्तव स्वदेशी जागरण मंच (काशी व् गोरख प्रान्त संयोजक), डा कुलदीप सिंह सक्षम (काशी प्रान्त अध्यक्ष), प्रो गंगाधरन (प्रोफेसर इतिहास विभाग), समस्त धरणिका फाउंडेशन परिवार। यह कार्यक्रम राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य श्री बी गौतम, प्रभारी राजकीय संरक्षण केंद्र बी एच यु के प्रभारी श्री दुर्गविजय चौहान, हाइजीन प्रशिक्षक डा डैड अली नादिर, और श्री रामकृष्ण सिंह के नेतृत्वा में किया गया।