AAKAR 24 NOVEMBER 2020

English:

Under Mahatma Gandhi Gram Swarozgar Yojana, a three-day food processing training was organized at the former secondary school village, Nasirpur development block Kashi Vidyapeeth, in which women and men living in Nasirpur village under indigenous and self-reliant India started training of pickle, jam, jam, etc. Gone. This training will be conducted for the next two days i.e. 25th, 26th November, 2020 (three days). In which the associate guests were Dr. Sarojini Mahapatra (excellent social worker), Mr. Gungit Singh Bagga (Regional General Minister, Youth Business Board, Varanasi), and all the family of Dharnika Foundation were present. This program is done by the Government Fruit Conservation Center B.C. H.U. The charge was made under the leadership of Shri Durgavijaya Chauhan Ji, Hygiene Instructor Dr. Saeed Ali Nadir Ji, and Shri Ramakrishna Singh Ji.

Hindi:

महात्मा गांधी ग्राम स्वरोजगार योजनान्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम नासिरपुर विकासखंड काशी विद्यापीठ पर तीन दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें स्वदेशी व आत्मनिर्भर भारत के तहत नासिरपुर ग्राम में रहने वाली महिलाओं एवं पुरुषों को आचार, जैम, मुरब्बा आदि का प्रशिक्षण प्रारम्भ कराया गया। यह प्रशिक्षण अगले दो दिन अर्थात 25, 26 नवंबर, 2020, तक (तीन दिन) चलाया जाएगा। जिसमें की सहयोगी अतिथिगण डा. सरोजिनी महापात्रा ( उत्कृष्ट समाज सेविका), श्री गुनगीत सिंह बग्गा (क्षेत्रीय महामंत्री, युवा व्यापार मंडल, वाराणसी), एवं समस्त धार्निका फाउंडेशन परिवार के लोग उपस्थित रहे । यह कार्यक्रम राजकीय फल संरक्षण केंद्र बी. एच. यू. के प्रभारी श्री दुर्गविजय चौहान जी, हाइजीन प्रशिक्षक डा. सईद अली नादिर जी, और श्री रामकृष्ण सिंह जी के नेतृत्व में किया गया।